*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
*भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*बैंकिग न्यूज*
*डीसीपी व एडीसीपी पश्चिमी कैसरबाग कोतवाल पर र्कायवाही करने से क्यो डरे?*
*चार पत्रकार गये थे कोतवाल को प्रार्थना पत्र देने*
*कैसरबाग कोतवाल के सामने भाजपा व्यापारी ने पत्रकार को दी जानसे मारने की धमकी*
*लखनऊ। शनिवार की रात्रि में भाजपा मंत्री लखनऊ महानगर(युवा मोर्चा) अनुराग मिश्रा का भाई अपनी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही *किया न मास्क लगाया।दैनिक अखबार के पत्रकार व साथी को लॉकडाऊन की कवरेज के दौरान व्यवधान किया। दुकान से पत्रकार का पीछा करके रिकशन *बाजार पर लगभग आधा दर्जन युवको को लेकर अनुराग ने पहुचकर की मारपीट करते हुए मोबाइल छीनकर तोड़ दिया,सहयोगी का हेलमेन्ट तोडा,शर्ट की जेब से रूपये *निकाल लिये। घटना की जानकारी कैसरबाग कोतवाल व भाजपा के बड़े नेता मुकेश शर्मा व अन्य को रात में दे दी थी। रविवार को चार पत्रकारो के साथ *जब शिकायती पत्र लेकर कैसरबाग कोतवाल दीनानाथ मिश्रा से की तो कोतवाल ने अनुराग को बुला लिया वहॉं भी आया बगैर मास्क लगाकर अनुराग दवा व्यापारी ,भाजपा *नेता , कोतवाल के सामने पत्रकारो को रिवाल्वर दिखाकर दी जान से मारने की धमकी *कोतवाल के सामने।*
*पत्रकार ने डीसीपी सर्वश्रेष्ठ तिपाठी,एडीसीपी विकास चन्द्र* *तिपाठी से फोन पर दो बार शिकायत करने के बाद भी भाजपा नेता व कोतवाल के खिलाफ क्यो नही की गई कोई र्कायवाही।