*चीन के मसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर असदउद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना*
31/05/2020 मो रिजवान
ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलेमीन (AIMIM) के मुखिया असदउद्दीन ओवैसी ने आज एक टीवी चैनल पर लाइव इंटरव्यू के दौरान चीन के मसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि लद्दाख में कई किलोमीटर तक चीन हमारी जमीन पर कब्जा किए बैठा है और भाजपा सरकार खामोश है.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार चीन से बातचीत कर रही है तो उसे देश को ये बताना चाहिए कि क्या बातचीत हो रही है. ओवैसी ने कहा कि डोकलाम के मुद्दे पर इसी तरह झूठ बोला गया, वहां आज पहले से ज्यादा बंकर बने हुए हैं, सैटेलाइट तस्वीरों से इस बात का खुलासा हो चुका है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी अपने मूड का इजहार देश की जनता से करने के बजाए अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से करते हैं. उन्होंने कहा कि आखिर पीएम मोदी चीन के मसले पर खुलकर कुछ क्यों नहीं बोलते हैं.
बता दें कि भारत-चीन के बीच लद्दाख में कई दिनों से विवाद चल रहा है. इसके अलावा भारत का एक और पड़ोसी देश नेपाल भी लगातार हमारे खिलाफ बयानबाजियां करके हमारे कुछ क्षेत्रों को अपना बता रहा है.