*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
*भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़*
*बांसगांव पुलिस को मिली सफलता रेप के आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार*
*आरोपियों के खिलाफ धारा 376 व पाक्सो ऐक्ट की धारा 5/6 के तहत मुकदमा दर्ज*
*गोरखपुर हरनही|* *बांसगांव* *थाना क्षेत्र एक गांव की नाबालिग लड़की गाय चराने के लिए गांव के बाहर सिवान में गई थी| तभी उसी गांव के राजकुमार व अन्य 2 साथी मौका पाकर नाबालिक लड़की के साथ जबरिया रेप किया| तथा मौके से फरार हो गए| लड़की घर जाकर सूचना अपने माता पिता को दिया घर के लोग इसकी सूचना 112 और बांसगांव थाने में दी गई|तत्परता दिखाते हुए बांसगांव कोतवाल सीपी जैसल ने तीन युवकों के खिलाफ* *बांसगांव थाने में धारा 376 D तथा पास्को एक्ट की धारा 5/6 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस ने छापा मारना शुरू कर दी |*
*आज सुबह 6:00 बजे मुखबिर द्वारा सूचना दी गई राजकुमार पुत्र सुभाष कहीं भागने के फिराक में है तभी तत्परता दिखाते हुए कोतवाल बांसगांव सीपी जैसल एसआई आशीष पांडे हेड कांस्टेबल मनीष सिंह व अनिल सिंह मालनपार तिराहे पर घेराबंदी कर मुलजिम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है|