अयोध्या रोड बीबीडी के पास तेज रफ्तार से बाराबंकी से लखनऊ की और आ रही कार डिवाइडर में जाकर टकराई गाड़ी के उड़े परखच्चे,

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖



            *लखनऊ*



 *चिनहट थाना क्षेत्र के अयोध्या रोड बीबीडी के पास तेज रफ्तार से बाराबंकी से लखनऊ की और आ रही कार डिवाइडर में जाकर टकराई गाड़ी के उड़े परखच्चे सूचना मिलते ही बीबीडी चौकी इंचार्ज प्रेम बाद मिश्रा अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे ड्राइवर बाल-बाल बचा गाड़ी की स्पीड 140 से ऊपर थी बीबीडी गेट के सामने डिवाइडर से लड़ने के बाद पूरा डिवाइडर ही उखड़ गया गाड़ी पलटते हुए दूसरी तरफ आ गई मौके पर पहुंचे बीबीडी चौकी इंचार्ज प्रेम मिश्रा*


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...