यूपी में लॉक डाउन के चलते, कानपुर के यशोदा नगर बाईपास के पास लगी भीषण आग

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB bureau chief Kanpur*✒️✒️
  
➖➖➖➖➖➖➖➖


*यूपी में Lockdown के बीच Kanpur के यशोदा नगर* *बाईपास के पास लगी भीषण आग*
 *Apr 16, 2020,*



*
*कानपुर: Lockdown के बीच यूपी के कानपुर दक्षिण में यशोदा नगर बाईपास के पास भीषण आग लग गई। नौबस्ता थाना अंतर्गत यशोदा नगर बाईपास के पास भगवती पेट्रोल पंप के बगल में 1 टायर की दुकान में लकड़ी के टट्टर के माध्यम से आग लग गई। मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां मौजूद थी। आग कानपुर में हॉटस्पॉट क्षेत्र के पास में लगी थी जिस कारण तीन थानों की फोर्स मौके पर मौजूद थी।*


*मछरिया के हॉटस्पॉट इलाके का मुआयना करके लौट रहे  जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी डीआईजी/एसएसपी अनंत देव तिवारी ACM रवि वर्मा, CO गोविंद नगर, CO बाबू पुरवा, थाना किदवई नगर, थाना बाबू पुरवा, थाना नौबस्ता तीनों ही थानों की फोर्स मौके पर मौजूद थे। खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण क्या रहा है अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।*


*आज पेट्रोल पंप के बगल में लगी थी यदि मौके पर दमकल की गाड़ियां ना पहुंचती तो शायद आग विकराल रूप धारण कर सकती थी लेकिन वक्त रहते दमकल की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...