*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB BEAURO CHIEF कानपुर*✒️
➖➖➖➖➖✒️
*अमिताभ बाजपाई आर्य नगर विधानसभा से विधायक ने पेश की ऐसी मिशाल, सब दुःख दर्द भूलकर खुशी से झूम उठे गरीब*
*उत्तर प्रदेश कानपुर
*अमिताभ बाजपाई आर्य नगर विधानसभा से विधायक ने पेश की ऐसी मिशाल, सब दुःख दर्द भूलकर खुशी से झूम उठे गरीब*
*कानपुर । कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन में अमिताभ बाजपाई विधायक कमेट भी गरीबों को भोजन पहुचाने की मुहिम में शामिल हो चुकी है। इस कठिन घड़ी में लगातार छठे दिन भी गरीबों एवं* *बेसहारों को उचित भोजन कराते हुए अमिताभ बाजपाई विधानसभा से विधायक इंसानियत की मिशाल पेश कर रहे हैं।*
*कानपुर के हर एक क्षेत्र में पुरानी नई जगह रोजाना गरीबों एवं बेसहारा और पैदल चल रहे यात्रियों को भोजन खिला रहे हैं। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी पूरे विश्व में और अपने भारत देश में भी पैर पसार रही है। इसके चलते सरकार ने 21 दिन लाकडाउन किया है और उस लाक डाउन के चलते कानपुर*
➖➖➖➖➖➖➖
*क्षेत्र में रहने वाले अभिषेक गुप्ता मोनू पार्षद चौक सर्राफा*
➖➖➖➖➖➖➖
*माधव बाजपाई*
➖➖➖➖➖➖
*गुंजन गुप्ता*
➖➖➖➖➖➖
*राहगीरों एवं गरीबों को खाना खिलाने में खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। इस दौरान कमेटी के इन अभिषेक गुप्ता मोनू पार्षद चौक सर्राफा ने लंच पैकेट के साथ-साथ कच्ची झोपड़ियों में राशन जैसे आटा चावल दाल वगैरह का भी इंतजाम उचित मात्रा में कर रहे हैं। कमेटी के सभी लोगों ने ये अपील की, कि सभी लोग प्रशासन का सहयोग करके अपने घर में रहे। असमर्थ गरीब लोगों को घर मे राशन और खाना मुहैया कराया जाएगा।*