तेज रफ्तार कारों की भिड़न्त में होमगार्ड घायल

_*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️_
➖➖➖➖➖➖➖➖
     _*भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*_
➖➖➖➖➖➖➖➖



_*तेज रफ्तार कारों की भिड़न्त में होमगार्ड घायल*_


_*कानपुर ( लॉकडाउन के दौरान खाली सड़कों पर बेलगाम दौडऩे वाले वाहन खतरनाक साबित हो रहे हैं। आरोप है कि ऐसे वाहन इमरजेंसी का हवाला देकर बाहर निकल रहे हैं और सूनसान सड़कों पर अधिक स्पीड से दौड़ाए जा रहे हैं। बुधवार को कोहना थाना क्षेत्र में दो तेज रफ्तार कारें आमने सामने टकरा गयीं। जिसमें कोहना थाने का एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया.*_



_*प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आर्य नगर क्षेत्र में हुंडई शोरूम के सामने दो तेज रफ्तार कारों कि भिडन्त की वजह से पीछे से आ रहे बाइक सवार होमगार्ड को जोरदार टक्कर लग गयी। हादसे में दोनों कारों में सवार लोगों को भी गंभीर चोटें आईं हैं। कोहना एसओ ने बताया कि घायलों को एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, डाक्‍टरों के अनुसार घायल होमगार्ड की हालत सीरियस है।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...