*तबलीगी जमात पर अमर सिंह को आया गुस्सा, ट्वीट कर पीएम मोदी से बोले- करो कड़ी कार्रवाई*
*अमर सिंह ने कहा कि बीमारी मजहब देखकर हमला नहीं करती है*। *मैं तब्लीकी जमात के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाता हूंI* *राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने तबलीगी जमात के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बीमारी मजहब देखकर हमला नहीं करती है। मैं तब्लीकी जमात के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाता हूंI मैं सभी देशवासियों से विनती करता हूं कि कि वे सभी 5 अप्रैल रात 9:00 बजे दिया जलाके प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ COVID2019 के खिलाफ इस जंग में अपने एक होने का एहसास बताएं।*"