शहर के सात इलाके रेड जोन घोषित, ड्रोन में दिखाई दिए तो वसूले जाएंगे पांच लाख*

*बिग ब्रेअकिंग कानपुर*


  *शहर के सात इलाके रेड जोन घोषित, ड्रोन में दिखाई दिए तो वसूले जाएंगे पांच लाख*


*शहर में अनवरगंज, बेकनगंज, चमनगंज, बाबूपुरवा, मछरिया, कर्नलगंज और घाटमपुर जाने से बचें। इन इलाकों में कोरोना संक्रमित तबलीगी जमाती भी गए थे। इसका खुलासा होने के बाद इन इलाकों को रेड जोन घोषित कर दिया गया। शनिवार को रेड जोन घोषित इलाकों की ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई गई।*


*डीआईजी अनंत देव ने बताया कि इलाकों को सील करने के साथ ही ड्रोन से निगरानी कराई जा रही* *है। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल, एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार और एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने खुद अपने-अपने सर्कल के इलाकों में जाकर जायजा लिया। इस दौरान सीओ और इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे। अफसरों का मानना है कि इन इलाकों में संक्रमण फैल सकता है। बचाव के लिए इलाके सील करने के साथ सेनेटाइजेशन और अन्य उपाय किए जा रहे हैं। डीआईजी ने कहा कि अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके बाद भी अगर कोई बाहर निकले तो पांच-पांच लाख रुपए के मुचलके से पाबंद किया जाए। सभी क्षेत्र के एसपी और सीओ को निगरानी का जिम्मा दिया गया है।*


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...