*समाजसेविका रिया सिद्दीकी लॅकडाऊन के चलते गरीबों की कर रही है हर तरीके से मदद*
30/04/2020 मो रिजवान
*समाजसेविका कानपुर की बेटी रिया सिद्दीकी की हो रही शहर मे प्रशंसा*
किसी की मदद करने के लिए केवल धन की जरूरत नहीं होती, उस के लिए एक अच्छे मन की जरूरत होती हैं.
कानपुर - लाकडाउन के चलते मजदूरों श्रमिकों औरतों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनके खाते में 1000 एक हजार रूपये देने की योजना के तहत ए आई एम आई एम महिला नगर अध्यक्ष रिया सिद्दीकी ने अपने आवास पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों की सहायता हेतु गरीब श्रमिकों का खाता संख्या व नाम लेकर लिस्ट नगर निगम को सौंपी गयी थी ।
जिसमें *आठ हजार लोगों* के नाम व खाता संख्या थी जिसके तहत आज माह अप्रैल के आखिर तक आठ हजार लोगों की जो लिस्ट भेजी गई थी रिया सिद्दीकी द्वारा उन सबको वह राशि उनके खाते मे प्राप्त हो चुकी है। और गरीब श्रमिक उनके इस भले कार्य से उनको दुआ देते नहीं थक रहे और पुरे शहर मे उनकी खूब प्रशंसा हो रही है ।
*आपको बता दे रिया सिद्दीकी समाज सेविका व असद ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
(A.I.M.I.M)-की कानपुर महिला विग अध्यक्ष है*