रमजान को लेकर औवेसी ने मुस्लिमों से की बड़ी अपील – अपने घरों में ही अदा करें तरावीह की नमाज

रमजान को लेकर औवेसी ने मुस्लिमों से की बड़ी अपील – अपने घरों में ही अदा करें तरावीह की नमाज


17/04/2020  M RIZWAN 



कोराना वायरस की महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है। इस्लाम के पवित्र स्थलों मक्का-मदीना और मस्जिदुल अक्सा में रमजान में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने को लेकर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं भारत में रमजान को लेकर अपील की जा रही है कि मुस्लिम समुदाय अपने घरों में ही नमाज अदा करें।


ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रमजान के पवित्र माह के दौरान तरावीह घर में ही करने की अपील मुस्लिम भाइयों से की है।


एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा, ‘जामिया निजामिया के एक बयान में हैदराबाद के मुफ्तियों और उलेमाओं ने अपील की है कि रमजान के आने वाले महीने के दौरान घर में ही तरावीह पेश की जाए। बेशक, ये दिशा-निर्देश केवल तेलंगाना और आंध्रप्रदेश पर लागू नहीं होते हैं, पूरे भारत में इनका सख्ती से पालन किया जाना है।’




Asaduddin Owaisi


✔@asadowaisi


In a statement from Jamia Nizamia, Hyderabad Muftis & Ulemas of all Schools of Thought have appealed that taraweeh be offered at home during the coming month of #Ramzan. Of course, these guidelines do not just apply to Telangana & AP, they are to be strictly followed across India





5,271


8:50 PM - Apr 16, 2020


Twitter Ads info and privacy


1,683 people are talking about this


गौरतलब है कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस समय धार्मिक स्‍थलों को बंद रखा गया है। इन स्थलों में लोगों के किसी भी तरह के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई है। कोरोना वायरस को लेकर सरकार इस बात को लेकर चिंतित है कि अगर धार्मिक आयोजनों को लेकर लोग एकत्रित होते हैं तो इससे कोरोना वायरस का खतरा बढ़ सकता है।


इससे पहले शबे-बारात के दौरान भी मुस्लिमों से मस्जिद और कब्रिस्‍तान के बजाय घर में ही इबादत करने की अपील की गई थी। जिसका मुस्लिमों से पूरी शिद्दत से पालन किया था।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...