रानी गुप्ता और उर्सला में तैनात हैं परिजनों को संक्रमण ना हो इसलिए सबसे दूर ही रहती हैं*

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chif Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖


*रानी गुप्ता और उर्सला में तैनात हैं परिजनों को संक्रमण ना हो इसलिए सबसे दूर ही रहती हैं*


*जख्मों की परवाह नहीं निभा रही करता कानपुर अपने जख्मों की परवाह ना करते हुए महिला दरोगा को रोना फाइटर की भूमिका जिम्मेदारी के साथ निभा रही है वह रोजाना लोगों के लिए* *लंच पैकेट पानी और अन्याय व्यवस्था संभालने के साथ ही परिजनों को भी जागरूक कर रही है जालौन में महिला शक्ति मोबाइल की प्रभारी सब इंस्पेक्टर रानी गुप्ता करीब एक माह पहले सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी इसके बाद वह अवकाश पर अपने घर कानपुर आ गई थी इसी दौरान लॉक डॉउन की घोषणा हो गई तो वह* *वापस जालौन नहीं जा सकी इस दौरान उन्होंने ड्यूटी को प्राथमिकता देते हुए अपनी छुट्टियां कैंसिल कर ली और चकेरी थाने में आमद करा ली इन दिनों उनकी ड्यूटी और उर्सला   लगी है रानी कहती हैं कि अगर ऐसे में हम ही डर गए तो जिम्मेदारी कौन निभाएगा*


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...