*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chif Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖
*पुराने लखनऊ के नौबस्ता-मंसूरनगर में डबल मर्डर से सनसनी…*
*लखनऊ।* *कोरोना के कहर के चलते लागू लाॅकडाउन के बीच आज सुबह पुराने लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र स्थित* *नौबस्ता-मंसूरनगर में उस समय सनसनी फैल गई *जब लोगों को पता चला कि* *उनके* *मोहल्ले में देर रात एक युवती व युवक की लाठी-डंडों से पीटकर निर्मम ढंग से हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल चार* *आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो लड़की के परिजन बताए जा रहे हैं।*
*मृतक युवती का नाम सूफिया एवं मृतका का नाम अब्दुल करीम बताया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों को बीती रात एक साथ देखकर परिजन आपा खो बैठे और उन्होने लाठी-डंडों से पीटकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस व अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। पुलिस ने डबल मर्डर में लड़की के पिता, ताऊ व दो रिश्तेदारों सुलेमान, उस्मान, दानिश व रानू को गिरफ्तार किया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस पूरे मामले की गहराई के साथ छानबीन कर रही है।
*मृतक अब्दुल करीम शादी-शुदा 4 बच्चों का पिता बताया जा रहा है जबकि लड़की नाबालिग थी, उसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है। गिरफ्तार लोगों में लड़की का पिता उसका भाई, ताऊ एवं ताऊ का लड़का शामिल हैं। मृतक दूध एवं प्रापर्टी का कार्य करता था। परिजन जब अब्दुल करीम की पिटाई कर रहे थे, तभी उसे बचाने में लड़की की भी जान चली गई।*