पुलिस पे थूकना पड़ गया भारी, तत्‍काल हो गई गिरफ्तारी

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


 *अमित पांडे को मिला इंसाफ*
➖➖➖➖➖➖➖➖



*पुलिस पे थूकना पड़ गया भारी, तत्‍काल हो गई गिरफ्तारी*



         . *चमनगंज थानाक्षेत्र में आज पानी के झगड़े की सूचना पर पंहुची पुलिस और होमगार्ड के साथ वहां के लोगों ने अभद्रता की, यही नहीं छतों पर खड़े लोगों ने पुलिस कर्मियों पर थूकना भी शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत पुलिस कर्मियों ने कन्ट्रोल रूम में दी। जिसको गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने सख्‍त कार्यवाही की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया ।*


*जानकारी के अनुसार पुलिस को पानी के विवाद की सूचना मिली* *थी। मौके में पंहुचे पुलिस कर्मियों ने लोगों की समस्या को सुना और समाधान करने लगे, लेकिन वहां अपनी छतों पर मौजूद लोगों ने पुलिस प्रशासन पर थूकना चालू कर दिया। जिसकी सूचना 112 कन्ट्रोल रूम *को दी गई। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्यवाही की और आरोपी अखलाख नाम के व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया ।



*सीसामऊ सीओ त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि झगडे की सूचना पर गई डायल 112 के पुलिस*    *अमित पांडे* *कर्मियों के ऊपर थूकने के मामले को संज्ञान में लेते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उसके ऊपर महामारी *अधिनियम के तहत कार्यवाही *की जा रही है और भविष्य में जो भी व्यक्ति पुलिस से अभद्रता *करता पाया जाएगा उसके *खिलाफ कठोर कार्यवाही की *जाएगी।*


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...