*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chif Kanpur*✒️✒️
*हरबंश मोहाल पुलिस ने तथाकथित पत्रकार को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार*
*कानपुर। लॉकडाउन में शराब तस्करी व अवैध तरीके से शराब बिक्री पर पुलिस ने सिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जगह जगह वाहनों को रोक कर चेकिंग तो होती है, इसके अलावा पुलिस अपने सूत्रों के जरिए भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में सोमवार देर रात हरबंश मोहाल पुलिस ने अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले सूटरगंज निवासी हिमांशू दीक्षित उर्फ बीनू को धर दबोचा।*
*पुलिस ने आरोपी को लखनऊ फ़ाटक के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से कार में रखी चावल की बोरियों में शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। पूरे मामले पर इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी हिमांशू स्विफ्ट गाड़ी में चावल की बोरियां बिछा कर शराब की बोतलें ले जा रहा था। इसके पास से 44 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। इसी के साथ एक प्रेस कार्ड भी मिला है। आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।*