दिल्ली:-
लॉक डाउन के चलते देशभर में अलग-अलग राज्यों के अंदर पुलिस की अहम भूमिका नजर आ रही है। ऐसे ही देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस अहम भूमिका निभा रही है। कई जगहों पर दिल्ली पुलिस को जरूरतमंद लोगों को खाना मुहैया कराते देखा गया है तो कई जगहों पर असहाय लोगों को दवा मुहैया कराते पाया है।
दिल्ली के अंदर ही कई जगहों पर यह देखा गया है कि दिल्ली पुलिस कहीं खाना मुहैया करवा रही है तो कहीं दवा कई जगहों पर दिल्ली पुलिस ने जन्मदिन या फिर मैरिज एनिवर्सरी पर भी लोगों के घर जाकर केक दिए।
ऐसे ही जनता की तरफ मदद का हाथ बढ़ाती हुई दिल्ली पुलिस का एक कार्य सामने आया है जिसमें दिल्ली शाहदरा डिस्टिक गांधीनगर थाने के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए एक युवक युवती की शादी करवाई गई। लॉक डाउन के चलते शादी नहीं हो पा रही थी, परंतु पुलिस की मदद से ये संभव हुआ। गांधीनगर एसीपी द्वारा परिवार की मदद की गई।
जानकारी प्राप्त हुई कि हिमांशु नामक युवक निवासी कैलाश नगर जिसकी शादी उस्मानपुर में तय हुई थी लेकिन लॉक डाउन के कारण बारात नहीं जा पा रही थी। साथ ही आर्थिक स्थिति भी परिवार की खराब थी जिसके बाद एसीपी गांधीनगर द्वारा गांधीनगर थाने से पुलिसकर्मियों को भेज कर सामाजिक दूरियों का ध्यान रखते हुए बारात को दुल्हन के घर तक पहुंचाया व अपनी तनख्वाह मैं से शादी में कुछ राशि का योगदान भी दिया।