*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chif Kanpur*✒️✒️
*अपराध*
*प्रेमी युगल की गोली लगने से मौत, शव जर्जर कोठरी में मिले, जांच में जुटी पुलिस*
*फतेहपुर जिले में गाजीपुर *थाना क्षेत्र के अयाह गांव की एक जर्जर कोठरी में युवक-युवती के शव मिले हैं। दोनों प्रेमी युगल *बताए जा रहे हैं। कोठरी में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के ही एक 23 वर्षीय युवक और 19 *साल की युवती का शव पड़ा देखा।*
*युवती के बायीं कनपटी व युवक* *के दायी कनपटी पर गोली लगी है। पास ही एक तमंचा भी बरामद हुआ। दोनों में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। इधर प्रेमी युगल के शव मिलने से परिवार व गांव में हड़कंप मच गया।*
*दोनों रात को अपने घरों से निकले थे। एसओ आशीष सिंह ने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जर्जर कोठरी युवक के परिवार की है। यहां कोई रहता नहीं था। दोनों अलग अलग बिरादरी के हैं। युवक दिल्ली में एक जूता फैक्ट्री में काम करता था।। होली पर गांव आया था।*
*Fatehpur U P*
*प्रेमी और प्रेमिका ने की आत्महत्या*
*उत्तर प्रदेश जनपद फतेहपुर / गाजीपुर थाना क्षेत्र के अयाह गांव में एक जर्जर कच्चा मकान की कोठरी में युवक-युवती के शव मिले हैं। यह दोनों प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं। कोठरी में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के ही एक 23 वर्षीय युवक और 19 साल की युवती का शव पड़ा देखा तो गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर थानाध्यक्ष आशीष सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस जांच में जुटी*