प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित कर लॉग डाउन की तिथि 3 मई 2020 तक बढ़ाई, 20 अप्रैल के बाद मिल सकती है कुछ क्षेत्रों में राहत।

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chif Kanpur*✒️✒️



*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया. मोदी ने कहा कि भारत में लॉकडाउन 3 मई तक बढाया जा रहा है। 20 अप्रैल तक कुछ जगहों को परखा जाएगा जिन जगहों पर स्‍थिति सही होगी वहां शर्तों के साथ छूट दी जाएगी। अगर कोरोना के पैर उन जगहों पर पडता है जहां अभी तक इससे प्रभावित नहीं है तो वहां इसे खत्‍म भी किया जा सकता है। कल सरकार की तरफ एक एडवाजरी जारी की जाएगी जिसको गरीब भाई बहनों को आजीविका को देखते हुए किया गया है।



 *विश्‍व में कोरोना को लेकर जो स्‍थिति है उससे भली भांति परिचित हैं। भारत ने पहले ही कोरानो प्रभावित देशों से आने वालों की स्‍क्रीनिंग शुरू कर दी थी। उन्‍होंने कहा कि कोरोना के भारत में सिर्फ 550 केस थे तभी 21 दिन के लॉकडाउन का कदम उठा लिया था।


 दुनिया के अन्‍य देशों की तुलना में भारत आज संभली हुई स्‍थिति में है। भारत ने सही दिशा में कदम नहीं बढाया होता, समय पर तेज फैसले नहीं लिये होते तो भारत की स्‍थिति क्‍या होती यह सोचते हुए रोंगटे खडे हो जाते हैं। सीमित संसाधनों के साथ भारत जिस दिशा में चला है मोदी ने कहा कि इन सब प्रयासों के बीच कोरोना जिस तरह फैल रहा है उसने विश्‍व भर में लोगों को सतर्क कर दिया है।


भारत में कोरोना की लडाई कैसे आगे बढे इस पर हर राज्‍यों से सुझाव लिया है। हर तरफ से ये सुझाव आया कि लॉकडाउन बढाया जाए भारत में लॉकडाउन 3 मई तक बढाना पडेगा।



उन्‍होंने देशवासियों से कहा कि आप देश की खातिर अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्‍य निभा रहे हैं। आप सभी को नमन करता हूं। बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर यह सामूहिक शक्‍ति का प्रदर्शन उनके प्रति सच्‍ची श्रधांजलि देता हूं। उन्‍होंने देशवासियों को अनेक पर्वों की बधाई भी दी मोदी ने कहा कि देश के लोग संयम से नियमों का पालन कर रहे हैं घरों में रहकर त्‍योहार सादगी पूर्वक मना रहे हैं।


कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि आज खत्म होने जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल 2020 को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।


पिछले महीने प्रधानमंत्री ने 19 मार्च और 24 मार्च को राष्ट्र को संबोधित किया था. इससे पहले पीएम मोदी ने 19 मार्च को कोरोना वायरस से निपटने के लिए संकल्प और संयम का आह्वान किया था और साथ ही रविवार 22 मार्च को एक दिन के 'जनता कर्फ्यू' की भी घोषणा की थी।


*प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिन के राष्ट्रीय लॉकडाउन का ऐलान किया था.*


*इसके साथ ही तीन अप्रैल को मोदी ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से 5 अप्रैल को रात 9 नौ बजे 9 मिनट के लिए* 


*घरों की लाइटें बंद करके दीया, मोमबत्ती या फ्लैश लाइट जलाकर देश की एकजुटता को प्रदर्शित करने की अपील की थी.*


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...