*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
*भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़ फिर से फूटा करोना का बम*
*कैंट में भी कोरोना तीन नए हॉटस्पॉट बने*
*फैथफुल गंज कैंट आवासीय परिसर लालकुआं बाबू पुरवा समेत 24 हॉटस्पॉट बने*
*कानपुर अब कोरोना के संक्रमण की जात में पुलिस वाले आने लगे हैं शुक्रवार को एक और सिपाही मे को रोना सक्रमल की पुष्टि होने के बाद हड़कंप मच गया कैंट थाना और वहां बना आवासीय परिसर समेत 1 किमी का दायरा सील कर दिया गया आवासीय परिसर में रहने वाले 80 परिवारों पर आक्रमण का खतरा बढ़ गया है शहर में अब तीन नए हॉटस्पॉट फैथफुलगंज कैंट थाने का कैंट आवासीय परिसर और बाबू पुरवा का लाल कुआं एरिया बनने के साथ हॉटस्पॉट की कुल संख्या 24 पहुंच गई है मूल रूप से झांसी के चंदारी खैरोली निवासी सिपाही कि अभीयोजन कार्यालय मैं तैनाती थी जब से कोर्ट बंद हुआ तब से उसकी ड्यूटी कुली बाजार में लग रही थी गुरुवार को कुली बाजार के एक सिपाही में को रोना की पुष्टि होने के बाद अनवरगंज थाना सील करने के बाद संदिग्ध पुलिस कर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें इस सिपाही कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई सिपाही अपनी पत्नी बच्चों माता पिता और भाई के साथ रहता है सिपाही की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन सभी को कबरांटिंग कर दिया गया है 2 दिन में दो सिपाहियों में कोरोना संक्रमित होने से विभाग में दहशत का माहौल है हॉटस्पॉट में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी दहशत में हैं वहां डरे हैं कि कहीं वहां भी संक्रमित ना हो जाए हालांकि सहायक के साथ वहां अपना फर्ज निभा रहे हैं*
*अनवरगंज स्पेक्टर ने बताया कि आनन-फानन में आवासीय परिसर को सिपाही कैंट थाने के आवासीय परिसर सील किया गया है सैनिटाइजेशन भी मैं अपने परिवार के साथ रहता है*
*पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है वहीं 69 पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं*