पटाखे जलाने पर भड़के दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर, अश्विन ने किया ये सवाल?
06/04/2020 M RIZWAN
रविवार रात 9 बजे पूरे देश नो कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुटता का प्रर्दशन किया. पीएम मोदी की अपील के बाद देश के सभी लोगों ने 9 बजे 9 मिनट तक घरों की छत और बलाकनी में दीपक जलाएं. पीएम मोदी की इस मुहिम में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे.
हालांकि लोगों के पटाखे फोड़ने से कई क्रिकेटर नाराज भी हुए जिसमें दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर, आर अश्विन और इरफान पठान जैसे खिलाड़ी शामिल रहें. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने देशवासियों से रात के 9 बजे 9 मिनट के लिए बालकनी में दिए, मोमबत्ती, मोबाइल टार्च ज’लाने की अपील की थी.
लेकिन कुछ लोगों ने इस दौरान पटाखे भी जला दिए, जिससे दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, हम जंग के बीच में हैं, ये पटाखे ज’लाने का वक्त नहीं हैं.
टीम इंडिया के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान को भी ये बात सही नहीं लगी उन्होंने लिखा कि सबकुछ सही था जबतक लोगों ने पटाखे नहीं जलाए. इसके अलावा टीम इंडिया के आफ स्पिनर आर अश्विन ने भी पटाखे ज’लाने को गलत ठहराया, इसके साथ उन्होंने सवाल भी उठा दिया कि मैं ये देखकर चकित हूं कि इन लोगों ने पटाखे कहां से खरीदे और कब खरीदे ये भी एक महत्वपूर्ण सवाल है.