*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB BEAURO CHIEF कानपुर*✒️
➖➖➖➖➖➖
*आगरा. दिल्ली (Delhi) के निजामुद्दीन मरकज़* *(Nizamuddin Markaz) में* *आयोजित तबलीगी जमात में शामिल 89 लोगों को आगरा की आठ मस्जिदों से पकड़ा गया है. इनको होटलों में बने शेल्टर होम में क्वारंटाइन किया गया है. साथ* *ही सभी का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए लखनऊ भेजा गया है. इतना ही नहीं, अगर इन लोगों में कोई विदेशी नागरिक मिला तो* *उसके खिलाफ एफआईआर *(FIR) भी दर्ज होगी.*
*गौरतलब है कि दिल्ली के* *निज़ामुद्दीन तबलीगी ज़मात में *यूपी के 19 जिलों के 157 लोग शामिल हुए थे. इसके बाद सरकार ने इन सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को इनकी तलाश कर उन्हें क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए थे. मंगलवार शाम को पुलिस की 12 टीमों ने ऑपरेशन क्लीन के तहत आठ मस्जिदों में छापेमारी की और 89 लोगों को पकड़ा. इसके बाद सभी को होटलों में बने शेल्टर होम में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर* *दिया गया.*
*कुछ ने की भागने की कोशिश*
*पुलिस ने होटल के बाहर कड़ी सुरक्षा की व्यस्था की है, क्योंकि कुछ लोगों ने भागने की कोशिश की थी. दरअसल, इन लोगों को खुद ही अपनी जानकारी देनी थी, लेकिन इन लोगों ने खुद को छिपाकर रखा और आब भागने की कोशिश कर रहे हैं. एसएसपी बबलू कुमार ने* *बताया कि सभी लोगों की शिनाख्त की जा रही है. साथ ही अगर कोई विदेशी नागरिक मिलता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. बता दें कि लखनऊ समेत सूबे के कई जिलों में स्थित मस्जिदों से विदेशी नागरिकों समेत जमात में शामिल हुए कई लोग मिले हैं. इन सभी का मेडिकल परिक्षण कराकर उन्हें क्वारंटाइन किया गया है.*
*तबलीगी जमात के मरकज के* *तार 19 राज्यों से जुड़े*
*राजधानी दिल्ली में कोरोना* *वायरस का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरे निजामुद्दीन के मरकज के तार 19 राज्यों से जुड़े हैं. उत्तर में कश्मीर के पुलवामा से सुदूर दक्षिण में अंडमान तक के लोग तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. मरकज़ से लौटने वालों में 157 लोग यूपी के भी थे. इनमें 20 लोग लखनऊ के बताए जा रहे हैं.*
*देश में कोरोना से 10 मौतों और 100 के करीब मामले इससे जुड़े हैं. इनमें से 45 बीमार तो तमिलनाडु में मंगलवार को मिले. दिल्ली में जमात के मुख्यालय में 1 से 15 मार्च के बीच मरकज में 2000 लोग ठहरे थे. रविवार से अब तक 1,548 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. इनमें से 441 में कोरोना के लक्षण मिले* *हैं. सभी तरह के कार्यक्रमों पर रोक के सरकारी आदेशों को न मानकर मरकज में सैकड़ों लोगों को रखने के मामले में क्राइम ब्रांच ने तबलीगी जमात के मौलाना साद समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.