नाबालिग को फुसलाकर बुलाया घर, फिर किया बलात्कार।

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖


 


*हैवानियत: आठवीं की छात्रा को बहलाकर घर बुलाया, फिर किया ये गलत काम*


 


*कानपुर । बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत ननिहाल में रह रहे दरिंदे ने हैवानियत की सारी हदें पार कर आठवीं की छात्रा को दुष्कर्म का शिकार बना लिया। जिसके बाद दरिंदे ने लड़की को जान से मारने की धमकी देकर उसका मुहं बंद करा दिया। कुछ दिनों बाद जब दुष्कर्म का मामला परिजनों को पता चला, तो सब भौचक्के रह गए।*


*मिली जानकारी के मुताबिक बिधनू थाना की कुरियाँ चौकी क्षेत्र अंतर्गत घुरुवाखेड़ा निवासी एक किसान की बारह वर्षीय बेटी को लगभग दो सप्ताह पहले उन्नाव के मगरवारा से अपने ननिहाल(प्रताप सेिह) आए गोलू सिंह(20) नामक युवक ने अपनी हवश का शिकार बना लिया। दरिंदे ने पहले तो लड़की को चंद रुपए थमाकर हवश का शिकार बनाया और फिर किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली।*


*पीड़िता के मुताबिक मंगलवार सुबह बच्ची ने ज्यादा ब्लीडिंग होने की बात जब अपनी मां से बताई, तो मां के समझाने पर पीड़िता ने दरिंदे की हैवानियत की सारी दास्तां बता डाली। बेटी के साथ हुई शर्मनाक घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ के लिए पीड़िता को थाने लेकर आई। मामले की जानकारी पर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के साथ अग्रिम कार्यवाई में जुट गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रदुम्न सिंह ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व हुई इस घटना के सम्बंध में कार्यवाई जारी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...