मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा अनाज गोदाम में सड़ रहा और लोग भूखे पेट

मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा अनाज गोदाम में सड़ रहा और लोग भूखे पेट


16/04/2020  M RIZWAN



देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों पर फ़िलहाल लगाम नहीं लग रही है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर नि’शाना साधा है. उन्होंने कहा है कि गोदाम में अनाज सड़ रहा है और सैकड़ों भूखे पेट इंतजार कर रहे हैं. संकट के समय में ये अमानवीय है. उन्होंने अपील की कि आपातकाल राशन कार्ड उनके लिए जारी किया जाए जो लॉकडाउन में अन्न की कमी से जूझ रहे हैं.



इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मिडिल-ईस्ट से भारतीय श्रमिकों को वापस लाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि कोरोना संकट और कामकाज बंद होने के कारण हजारों भारतीय श्रमिक परेशान हैं और घर वापसी को बेचैन हैं.


आपातकाल राशन कार्ड जारी करने की सरकार से की अपील 


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार से अपील करते हुए लिखा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि इस संकट में आपातकाल राशन कार्ड जारी किया जाए. ये उन सभी के लिए हो जो इस लॉकडाउन में अन्न की कमी से जूझ रहे हैं. लाखों देशवासी बिना राशन कार्ड के पीडीएस का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. अनाज गोदाम में सड़ रहा है जबकि सैकड़ों भूखे पेट इंतजार कर रहे हैं. अमानवीय.


 



Rahul Gandhi


✔@RahulGandhi


हम सरकार से अपील करते हैं कि इस संकट में आपातकाल राशन कार्ड जारी किए जाएँ।ये उन सभी के लिए हों जो इस लॉकडाउन में अन्न की कमी से जूझ रहे हैं।लाखों देशवासी बिना राशन कार्ड के PDS का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।अनाज गोदाम में सड़ रहा है जबकि सैकड़ों भूखे पेट इंतज़ार कर रहे हैं।अमानवीय!


62.1K


7:45 PM - Apr 15, 2020


Twitter Ads info and privacy


21.1K people are talking about this


 


लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों ने कई देशों की चिंता बढ़ाई है. अमेरिका जैसा महाशक्तिशाली देश भी इस महामारी के सामने पस्त पड़ता दिखाई दे रहा है.


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...