लुधियाना के ACP अनिल कोहली की कोरोना से  मौत

*दीपक शुक्ला*
*एन्टी करप्शन इंडिया न्यूज़*
*बयूरो चीफ कानपुर*
_______________________
*दुःखद खबर: लुधियाना के ACP अनिल कोहली की कोरोना से  मौत*
__________________________
*लुधियाना। लुधियाना में कोरोना पॉजिटिव पाए गए एसीपी अनिल कोहली की शनिवार को मौत हो गई है। उनकी कोरोना के संक्रमण से मौत की पुष्टि लुधियाना के सिविल सर्जन ने की है।*  



*लुधियाना के एसीपी अनिल कोहली लुधियाना में कोरोना* 
*पॉजिटिव पाए गए एसीपी अनिल कोहली की शनिवार को मौत हो गई है। उनकी कोरोना के संक्रमण से मौत की पुष्टि लुधियाना के सिविल सर्जन ने की है*। 
*असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) अनिल कोहली 13 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। शनिवार को लुधियाना के एसपीएस हाॅस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया गया है कि एसीपी अनिल कोहली बीते कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे*।  


*लुधियाना जिले के जनसंपर्क कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘लुधियाना के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) अनिल कोहली की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई। वह यहां एसपीएस हॉस्पिटल में एडमिट थे, जहां उनका उपचार चल रहा था।*’
*‘प्लाज्मा ट्रीटमेंट’ से उपचार किए जाने की थी तैयारी*
*पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमित लुधियाना के एसीपी अनिल कोहली की ‘प्लाज्मा थैरेपी’ करवाने का निर्णय लिया था। यह जानकारी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की तरफ से राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करने के लिए बुलाई वीडियो कांन्फ्रेस के बाद एक अधिकारी ने दी।* 


*उन्होंने बताया कि, ‘पंजाब पुलिस के एसीपी के परिवार ने भी इस थैरेपी से उनका इलाज कराने की अनुमति दे दी थी। सरकार द्वारा कोविड-19 के मरीजों का ‘प्लाज्मा ट्रीटमेंट’ कराने के निर्णय के बाद लुधियाना के हॉस्पिटल में एसीपी का इस विधि से इलाज किया जाना था*।


*इस थैरेपी का इंतजाम राज्‍य सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार और पीजीआई के पूर्व डायरेक्टर डॉ. केके तलवाड़ कर रहे थे।*


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...