➖➖➖➖➖➖➖
*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*लॉकडाउन। के दौरान सिपाही ने बीच सड़क दरोगा को लाठी से *पीटा कई थप्पड़ भी मारे*
*सीतापुर उत्तर प्रदेश के सीतापुर में लॉकडाउन। के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने बीच सड़क दरोगा की ही लाठी से पिटाई कर दी इतना ही नहीं* *पिटाई के दौरान सिपाही ने दरोगा को एक के बाद एक कई थप्पड़ भी जड़े इस मामले में दरोगा ने सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज कराया है एसपी एलआर कुमार ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है घटना का वीडियो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में बना लिया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए r.m.p. चौराहे पर दरोगा रमेश चौहान व सिपाही रामाश्रय की ड्यूटी लगाई गई थी वाहनों की चेकिंग के दौरान दरोगा* *और सिपाही में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई देखते ही देखते बात इस कदर बढ़ गई कि सिपाही ने दरोगा रमेश चौहान पर लाठी बरसानी शुरू कर दी सिपाही रामाश्रय ने बीच सड़क पर ही दरोगा रमेश चौहान की लाठी से पिटाई कर दी
इस दौरान बीच-बचाव कर रहे अन्याय सिपाहियों ने जब रामाश्रय से लाठी छीन ली तो उसने दरोगा रमेश चौहान पर थप्पड़ ओं की बरसात कर दी काफी देर बाद ड्यूटी पर तैनात अन्य* *पुलिसकर्मियों ने सिपाही को काबू किया एसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड बीच सड़क दो पुलिसकर्मियों की लड़ाई की खबर मिलते ही शहर कोतवाल अनवर सिंह मौके पर पहुंचे उन्होंने सिपाही को हिरासत में ले लिया पूरे मामले को लेकर दरोगा रमेश चौहान ने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है*
*वहीं एसपी एलआर कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए सिपाही को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सिपाही ने लगाया एक पक्षी कार्रवाई का आरोप सिपाही रामाश्रय का आरोप है कि दरोगा रमेश सिंह चौहान आए और गालियां देने लगे उसने विरोध किया तो बोले उठा कर पटक देंगे वह हाथापाई को बड़े तो हमने भी डंडा मारा फिर हमारे पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाकर कोतवाल की जी पर जबरन अस्पताल ले गए और वहां हमारा मेडिकल कराया दोपहर को सीओ ने हमें जिया सी चौराहे पर ड्यूटी करने को भेज दिया है सिर्फ एक पक्षी कार्रवाई कर हमें दंडित किया है*