लॉक डाउन के चलते, सड़क पर घूम रही है बेकाबू गाड़ियां।

उत्तर प्रदेश कानपुर: 20/04/202


लॉक डाउन के चलते हर जगह सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। अधिकतर सड़कें खाली व सूनी दिखाई देती है। ऐसे ही खाली और सूनी सड़को पर कुछ लोग गाड़ी को रफ्तार से चलाते हैं। जिसके चलते गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठते हैं और किसी निर्दोष को अपनी गाड़ी की चपेट में ले लेते हैं। जिसके बाद वह निर्दोष या तो गंभीर रूप से घायल होता है या फिर उसकी हड्डियां टूटती है, या वह भगवान को प्यारा हो जाता है।



ऐसी ही एक वारदात उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर की है। जहां पर 20/04/2020 सड़क पर आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने अपना नियंत्रण खो कर एक युवक के टक्कर मार दी जिसके बाद युवक का पैर टूट गया। पैर की हड्डी टूटने के बाद लोगों ने कानपुर के हैलट अस्पताल में पहुंचाया जिसके बाद यह पता चला की कोरोना वायरस के चलते हैलट अस्पताल को कोविड-19 के मरीजों के लिए बना दिया गया है। जिसके बाद पीड़ित को वेदांता अस्पताल पहुंचाया गया तत्पश्चात पीड़ित को इलाज मुहैया कराया गया। 


पीड़ित की पहचान अभिषेक पुत्र शिव कुमार निवासी 9/50 बृजेंद्र स्वरूप पार्क कानपुर के रूप में हुई है। टक्कर मारने वाली गाड़ी का नंबर UP78CX6005 है। पुलिस ने अज्ञात पर थाना कर्नलगंज के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज कर मुकदमा लिख लिया है। जिसकी जांच प्रमोद कुमार यादव कर रहे हैं।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...