*कोरोना जैसी जटिल महामारी के चलते देश मे लॉक डाउन कर दिया गया है और पूरे देश मे कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए साफ सफाई की व्यवस्था पर अच्छे तरीके से ध्यान रखा जा रहा है। और साथ ही सैनीटाइज भी किया जा रहा है।
वही सरकार की तरफ से स्वच्छता की तरफ कितना ध्यान दिया जा रहा है इसकी सच्चाई मौजूदा तस्वीरों में आप देख सकते हैं। और अंदाजा लगा सकते हैं कि शासन प्रशासन जनता के स्वास्थ्य को लेकर कितना चिंतित है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में ग्वालटोली क्षेत्र के अंदर वार्ड 4 में जिसकी पार्षद लक्ष्मी कोरी जी है। उन्हें इन वास्तविक तस्वीर से शायद कोई लेना देना नही रहा। निगम पार्षद का कार्य होता है कि क्षेत्र में किसी भी तरह की गंदगी व क्षेत्र के नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो परंतु आज की यह तस्वीरें देखकर साफ पता चलता है, की क्षेत्र की निगम पार्षद अपने क्षेत्र और काम को लेकर कितनी अग्रसर हैं।
इतनी जटिल समस्याओं के बाद भी उनके कान मे भनक नही लगी। *यह जलभराव सीवर लाइन का गंदा पानी है जो कि इस समय नवरात्रि के समय भी साफ सफाई की व्यवस्था नही की जा सकी। और सीवर के गंदे पानी की बदबू में आसपास के लोगों का रहना मुहाल हो गया है।
लॉग डाउन के चलते शायद प्रशासन भी लोग डाउन में है। स्थाई सच्चाई यह है कि नेता अपनी मौज में है प्रशासन ने अपनी आंखें मूंद ही हैं और परेशानी जनता को हो रही है।