कोरोना: ब्रिटेन में दिन प्रतिदिन बेक़ाबू होते हालात देख 21 दिनों का लॉकडाउन बढ़ाया

कोरोना: ब्रिटेन में दिन प्रतिदिन बेक़ाबू होते हालात देख 21 दिनों का लॉकडाउन बढ़ाया


17/04/2020   M RIZWAN 




दुनियाभर के देशों में कोरोना का कहर और डर दोंनो ही बाकी है। ऐसे ब्रिटेन में कोरोना असर दिन प्रतिदिन बैश रहा है। कोरोना के मामलों में तर्ज़ी देख ब्रिटेन में लॉकडाउन को 21 दिन बढ़ाने का फैसला लिया गया है।


बीबीसी की रिपार्ट के मुताबिक़, पीएम बोरिस जॉनसन के बी’मार होने के बाद से डोनमिक राब, प्रधानमंत्री पद की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा, “अब तक हम अपेक्षा के अनुरुप संक्रमण की दर को कम नहीं कर पाए हैं।


“ब्रिटेन में कोरोना वायरस के कारण अस्पतालों में 861 और मौ’तें हुई हैं। वहीं अब तक ब्रिटेन में मौ’तों का कुल आंकड़ा 13,729 हो गया है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ब्रिटेन में 23 मार्च को लॉकडाउन लगाया गया था।


ब्रिटेन सरकार ने लोगों से घरों पर ही रहने की गुज़ारिश की थी और सभी ग़ैर-ज़रूरी व्यवसाय बंद कर दिए गए थे । साथ ही एक जगह पर दो लोगों के पास-पास खड़े होने पर भी पाबंदी लगा दी गई थी।


बीबीसी के मताबिक, लॉकडाउन के नियम कितने कारगर हुए इसका आकलन हर तीन सप्ताह के बाद मंत्री करेंगे। डोमिनिक राब ने कहा है कि, “हम इस म’हामा’री के बेहद नाज़ुक और ख़तरनाक दौर में हैं। अगर हम लॉकडाउन में छूट देने में किसी तरह की जल्दबाज़ी करते हैं तो ये एक बड़ा जोखिम हो सकता है।”


“इस वायरस के दोबारा लौटने का ख़’ 7तरा है जिसके बाद लोगों की ज़िंदगियों को ख़’तरा तो होगा ही बल्कि लॉकडाउन की नौबत आई तो अर्थव्यवस्था को भी भारी क्षति पहुंचेगी।”


उन्होंने कहा कि स्थिति का आकलन करने के बाद पता चला है कि सरकार ने जो कदम उठाए हैं उनका असर पड़ रहा है लेकिन इस बात के भी सबूत मिल रहे हैं कि अस्पतालों और केयर होम्स में ये वायरस फैल रहा है।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...