कौशांबी: जमातियों के ख़िलाफ़ अफ़वाह फैलाना ग्राम प्रधान को पड़ा भारी, केस हुआ दर्ज

कौशांबी: जमातियों के ख़िलाफ़ अफ़वाह फैलाना ग्राम प्रधान को पड़ा भारी, केस हुआ दर्ज


17/04/2020  M RIZWAN 




कोरोना को लेकर तबलीगी जमात के ख़िलाफ़ अफ़वाह फैलाए जाने का सिलसिला जारी है। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी से सामने आया है। जहां एक ग्राम प्रधान के ख़िलाफ़ जमातियों के बारे में अफ़वाह फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।


दरअसल, सैनी थाना क्षेत्र के चक मानिकपुर सैयद राजे के ग्राम प्रधान धारा सिंह ने हाल ही में गांव में 12 तबलीगी जमात के लोगों की आने की भ्रामक सूचना जिला प्रशासन को दी थी। जांच के दौरान सूचना ग़लत पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने प्रधान के ख़िलाफ़ अफवाह फैलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया।


एडिशनल एसपी अशोक कुमार ने बताया कि सैनी थाना पुलिस को चकमानिकपुर सैयदराजे ग्राम प्रधान द्वारा गांव के अंदर 12 तबलीगी जमात के लोगों की आने की सूचना दी गई । सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारीगण के मौके पर जांच करने पहुंचे। जांच के दौरान पाया गया, गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में जिन 12 लोगों के आने की सूचना दी गई थी।


अशोक कुमार ने बताया कि इन सभी लोगों का संबंध जमात से नहीं है, बल्कि वह सारे हिंदू हैं, जो पेशे से मजदूर हैं । जिनको क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है। सूचना भ्रामक होने के कारण ग्राम प्रधान धारा सिंह के विरुद्ध अफवाह फैलाने व अन्य सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...