कनिका कपूर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, जल्द मिल सकती है छुट्टी

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chif Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖


*कनिका कपूर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, जल्द मिल सकती है छुट्टी*



*कनिका कपूर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, जल्द मिल सकती है छुट्टी*
*5 अप्रैल*


*नेगेटिव, जल्द मिल सकती है छुट्टी*
*पीजीआई की ओर से शनिवार शाम एक बयान जारी किया गया. इसके मुताबिक, कनिका कपूर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी उनकी एक और रिपोर्ट आनी बाकी है. उसके बाद वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि अब वह* *खतरे से बाहर हैं. जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पांचवीं रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को जल्द ही SGPGI अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.*


*बता दें कि कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से वापस आईं थीं, जिसके बाद 20 मार्च को उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात सार्वजनिक की थी. इसके बाद उनपर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर छुपाने और लापरवाही बरतने के आरोप लगने लगे थे. हालांकि, सिंगर का कहना है कि जब वह भारत वापस आईं थीं, तो देश में सेल्फ आईसोलेशन जैसी कोई व्यवस्था लागू नहीं की गई थी, बल्कि 10 मार्च को लोग होली खेल रहे थे. इसके बाद लगातार चार कोरोना टेस्ट में वो संक्रमण से पॉजिटिव पाई गई थीं.*


*उल्लेखनीय है कि कनिका कपूर संग एक होली पार्टी में मौजूद रहने के चलते राजस्‍थान की पूर्व सीएम वसुंधराजे सिंधिया और उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने भी खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा हुआ है.*


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...