देश में लॉक डाउन के बाद राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस अहम भूमिका निभाती नजर आ रही है। दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में दिल्ली पुलिस के जवान जरूरतमंद लोगों को खाना-पीना व अन्य जरूरी चीजें देते दिखाई दे रहे हैं।
दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग की जा रही है। जिसके चलते यह भी देखा जा रहा है की क्षेत्र के अंदर लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है या नहीं। साथ ही इसके जरूरतमंद लोगों की मदद भी की जा रही है।
इसकी दूसरी तरफ जो लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने सख्त कदम भी उठाए हैं। दिल्ली पुलिस के पीआरओ एडिशनल कमिश्नर एमएस रंधावा ने बताया की दिल्ली में धारा 144 लागू है। जिसके चलते खासा ध्यान दिया जा रहा है कि धारा का उल्लंघन ना हो।
एडिशनल कमिश्नर एमएस रंधावा ने बताया कि दिल्ली के अंदर दिल्ली पुलिस को जनता का काफी सहयोग मिल रहा है जिसके चलते दिल्ली के अंदर लॉक डाउन का पालन करवाने में भी सहायता मिल रही है। यारों द्वारा सूचना दी गई की:
• आईपीएस 188 के अंतर्गत 4334 एफ आई आर दर्ज की जा चुकी हैं।
• ऐसी डीपी एक्ट के अंतर्गत 8000 बाउंड्री डाउन कर चुके हैं।
• 11500 गाड़ियों को सीज किया जा चुका है।
• क्वॉरेंटाइन में रखी गई लोगों पर नजर रखी जा रही है। क्वॉरेंटाइन का वायलेशन करने पर अब तक 247 एफ आई आर दर्ज की जा चुकी हैं।
साथ ही एसेंशियल सर्विसेज वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका खासा ध्यान रखा जा रहा है। क्षेत्रों के अंदर फार्मेसी कराना शॉप मेल शॉप इत्यादि खुलने व सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन किए जाने का खासा ध्यान रखा जा रहा है।
होलसेलर निर्माताओं के लिए भी दिल्ली पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी तरह की परेशानी उन्हें ना हो जिससे जो छोटे विक्रेता हैं उन तक सारा सामान सही समय पर पहुंच सकें। दिल्ली पुलिस ने एक नंबर जारी किया है किसी भी तरह की परेशानी पर विक्रेता उस नंबर पर पुलिस को सूचित कर पुलिस से सहायता प्राप्त कर सकता है।