*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chif Kanpur*✒️✒️
*कानपुर में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत में थानेदार व 2 दरोगा समेत 5 निलंबित*
: *कानपुर के सजेती में जहरीली शराब से सपा नेता के पुत्र समेत दो लोगों की मौत हो गई। प्रधान* *समेत आधा दर्जन को हैलट में भर्ती कराया गया। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। आनन-फानन में डीएम और डीआईजी ने घटनास्थल का दौरा कर जांच के निर्देश दिए। इलाके में शराब बिक्री को लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।*
*गांव में रहने वाला ट्रक चालक* *अनूप सचान (31) शुक्रवार दोपहर घाटमपुर गया था। शाम को लौटा तो प्रधान रणधीर यादव, अंकित सचान (32), पुत्तन, लालजी विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा, प्रिंस सविता, रमन सचान और अजीत यादव ने गांव के बाहर एक साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए। फतेहपुर की अमौली सीएचसी में कार्यरत संविदा कर्मी और सपा नेता के बेटे अंकित की शनिवार सुबह तबीयत खराब हो गई लेकिन वह सीएचसी चला गया। अपराह्न तीन बजे घर लौटा तो उल्टी, दस्त शुरू हो गए। वहीं, शराब पीने वाले अन्य लोगों की भी स्थिति बिगड़ने लगी तो गांव में हड़कंप मच गया।*
*ग्रामीण सभी को डॉक्टर के पास ले गए फिर घाटमपुर के निजी* *अस्पताल पहुंचाया। प्राइवेट अस्पताल से डॉक्टरों ने हैलट रेफर कर दिया। रात एक बजे हैलट पहुंचे अंकित सचान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर में अनूप ने भी दम* *तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि यह कोई नहीं बता रहा कि लॉकडाउन के दौरान शराब बिक्री बंद होने के बाद भी शराब कैसे आई। इसका इंतजाम किसने किया। पुलिस दलील दे रही है कि बीमार लोग जब ठीक होंगे तो पूछताछ की जाएगी।*
*DM ब्रह्मदेव राम तिवारी ने दिया मजिस्ट्रेट जाँच के आदेश,IG (रेंज) मोहित अग्रवाल ने शराब कांड की जांच के लिए एडिश्नल कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर और SP (क्राइम) की बनाई कमेटी दो दिन में देंगे रिपोर्ट।*
*इसके सम्बन्ध डीआईजी/एसएसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से* *पूर्व में अवैध शराब की बिक्री, निष्कर्षण पर रोक लगाये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किये जाने के बावजूद क्षेत्र में अवैध शराब के कारण उपरोक्त घटना घटित हुई जिसके सम्बन्ध में प्रथम दृष्टया लापरवाही दोषी पाये जाने पर थानाध्यक्ष सजेती मुकेश कुमार सोलंकी, हल्का प्रभारी उप निरीक्षक अलख निरंजन व उप निरीक्षक राज कुमार पटवा व बीट कर्मचारी हेड कांस्टेबल राम नरेश व आरक्षी 3406 जगवीर सिंह को निलम्बित किया गया है…*