जमीनी विवाद में विकलांग युवक ने महिला को सरेआम मारी गोली

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau chief Kanpur*
➖➖➖➖➖➖



*जमीनी विवाद में विकलांग युवक ने महिला को सरेआम मारी गोली*



 
*जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार कोरोनावायरस जैसी बीमारी से लोगों की जिंदगी बचाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं।*
*तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं,*
 *जो संपत्ति को लेकर किसी जान लेने और किसी भी स्तर तक उतरने के लिए तैयार है।*
 *कुछ ऐसा ही मामला आज सुबह जनपद ऐटा कासगंज के सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव होड़लपुर का सामने आया है।*
 *जहां जमीनी विवाद को लेकर 1 विकलांग युवक ने एक महिला को सरेआम गोली मार दी और लगातार दो गोलियां मारी।*



*जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने उसका वीडियो बना लिया और उसे मना भी करते रहे,*
 *लेकिन विकलांग युवक ने किसी की ना सुनी और महिला के ऊपर गोली दागता रहा।*


 *वायरल खबरों और सूत्रों की माने तो इस जमीनी विवाद में बसपा नेता बृजेश उपाध्याय का नाम सामने आ रहा है,*
 *लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती।*


 *हालांकि सूत्रों की माने तो* *विकलांग युवक बृजेश उपाध्याय *का साला बताया जा रहा है।*
 *जिसने महिला को सरेआम गोली मारी है।*


 *हालांकि पुलिस ने तत्परता *दिखाते हुए आरोपी युवक को *गिरफ्तार कर लिया है।*
*आरोपी ने यह स्वयं स्वीकार भी* *कर लिया है उसने महिला को जमीनी विवाद को लेकर के ही गोली मारी है।*
 *लेकिन प्रश्न यह उठता है कि लाक डाउन के दौरान जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन का पहरा है।*


 *ऐसे में गली के अंदर इस युवक ने इतनी बड़ी घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया यह कैसे संभव हुआ।*
 *इसका मतलब कहीं न कहीं यही निकलता है कि पुलिसिया तंत्र गलियों में निगरानी नहीं कर रही है।*
  *इसी का दुष्परिणाम यह निकला कि एक महिला को आज अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।*


 *के विकलांग साले ने महिला को मारी 3 गोली,गोली मारने का लाइव वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,जमीनी विवाद को लेकर विकलांग युवक ने मारी महिला को गोली.वीडियो में महिला को सड़क पर गिरा कर मारी गोली,गोली मारकर आरोपी हुआ मौके से फरार.महिला को नाजुक हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती.*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...