*हरवंश मोहाल थानान्तर्गत हुआ भीषण कार हादसा दो लोग हुऐ घायल एक की हालत नाजुक*

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖
     *भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖



*हरवंश मोहाल थानान्तर्गत हुआ भीषण कार हादसा दो लोग हुऐ घायल एक की हालत नाजुक*


*एक गाय की सींग भी टूटी*



*कानपुर*


*हरबंस मोहाल थानान्तर्गत एक कार चालक ने दो लोगों को भीषण टक्कर मारते हुऐ एक गाय की सींग तक तोड़ डाली। गनीमत य़े थी के लॉक डाउन के चलते रोड पर था सन्नाटा वरना कई जाने जा सकती थी।*


*आखिर इतनी चाक चौबंद व्यवस्था होने के बाद भी कैसें* *हुआ य़े हादसा जबकि* *प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार* *काफी स्पीड में थी औऱ माल रोड से घंटाघर तक एक गाय सहित दो लोगों को बुरी तरह टक्कर मारी जिसमें गाय की सींग टूट गई एक घायल की स्थिति काफी नाजुक है औऱ उसे हैलट रिफर किया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी के एक घायल कार की छत पर उछल कर गिरा फिर भी कार चालक ने कार नही रोकी व मौके से भागने की चक्कर में घंटाघर स्थित दो दुकानों में भी जोरदार टक्कर मारी।*
*सवाल यहां य़े उठता है के हरबंस मोहाल पुलिस क्या कर रही थी जबकि लॉक डाउन के चलते पुलिस हर जगह चौकन्नी होनी चाहिये जब इस बाबत *चौकी इंचार्ज संतोष सिंह से बात की गई तो उन्होंने अभद्र भाषा में जवाब दिया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया के कार को माल रोड से *घंटाघर तक किसी पुलिस वाले ने *नही रोका कार चालक का नाम सुरेश चंद्र मिश्रा है जो होटल रॉयल पैलस व माई चॉइस का मालिक बताया जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया *गया की कार चालक नशे में था औऱ बहुत स्पीड में कार चला रहा था सवाल यहां य़े भी उठता है के इतनी स्पीड में चल रही कार को रोकने के लियें कोई पुलिस वाला मौजूद नही था यदि माल रोड औऱ घंटाघर के बीच कोई बैरिकेडिंग लगाई गई होती तो य़े हादसा ना होता।*


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...