_एक्टर एजाज खान को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

*दीपक शुक्ला*
*एन्टी करप्शन इंडिया न्यूज* 
*बयूरो चीफ कानपुर*
====================
*बिग ब्रेकिंग
====================
*_एक्टर एजाज खान को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, आपत्तिजनक टिप्पणी का है मामला_*


*_नफरत फैलाना एजाज खान को पड़ा महंगा, मुंबई पुलिस ने दबोचा_*


 *अपने बयान को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले एक्टर एजाज खान एक बार फिर मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। शनिवार को मुंबई पुलिस ने अभिनेता एजाज खान को कथित भड़काऊ बनान देने को लेकर गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी अभिनेता के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में मानहानि, अभद्र भाषा और प्रतिबंधात्मक आदेशों के उल्लंघन के मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है।*


*एजाज खान और विवादों का पुराना नाता है, हाल ही में ट्विटर पर उनके नाम से #अरेस्ट_एजाज_खान ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था*। *दरअसल, बुधवार की रात एजाज खाने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर लाइव आए थे, उस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा बोला जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। एजाज ने कहा, चींटी मरी तो मुसलमान जिम्मेदार, हाथी मर गया मुसलमान जिम्मेदार, दिल्ली में भूकंप आया तो मुसलमान जिम्मेदार, मतलब सारे मुसलमान जमीन के नीचे घुसे और हिले तो भूकंप आ गया...।*


*_लाइव वीडियो में कही कोरोना होने की बात_*


*उन्होंने आगे कहा कि हर चीज के लिए मुसलमान जिम्मेदार है लेकिन ये साजिश कौन कर रहा है, कभी आपने ये सोचा है...? बता दें कि मुम्बई के खार पुलिस स्टेशन में एजाज खान के खिलाफ आईपीसी 153A, 117, 121 धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एजाज ने अपने वीडियो में लोगों को कोरोना वायरस हो जाने के लिए कहा है। एजाज खान के इस वीडियो के बाद उसे सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर लताड़ लगाई है।*


*_पीएम मोदी की अपील पर किया था ये ट्वीट_*
__________________________


*बता दें कि एजाज खान इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीया और मोमबत्ती जलाने की अपील पर कमेंट किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री हफ्ते में एक बार आकर नया टास्क दे जाते हैं। एजाज खान ने ट्वीट किया, 'मोदीजी हम सबको बिग बॉस खिला रहे हैं... हफ्ते में एक बार आते हैं और नया टास्क देकर चले जाते हैं।' खान ने प्रधानमंत्री की अपील का विरोध करते हुए कहा, 'जो एक खूबसूरत, समझदार हिन्दुतान का ख्वाब था, सोच रहा हूं 9 बजे जला दूं।'*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...