एजाज खान का PM मोदी को ‘बिग बॉस’ बताते हुए तंज, लाइट बंद हो जाएगी तो कोरोना समझेगा भारत में कोई नहीं है और भाग जाएगा
03/04/2020 मो रिजवान
कोरोना वायरस महामारी से इस वक्त देश जूझ रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जं’ग को लेकर एक वीडियो सन्देश देशवासियों को दिया. जिसमें उन्होंने लोगों से दीया जलाने का आव्हान किया. उन्होंने 5 अप्रैल को रात 9 बजे लोगों से मोमबत्ती और दीया जलाने के लिए कहा. उनके इस आव्हान पर बॉलीवुड के सितारे भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बिग बॉस में कंटेस्टेंट रहे एजाज खान ने इस पर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना बिग बॉस से कर डाली है.
एजाज खान ने प्रधानमंत्री मोदी के दीया और मोमबत्ती के जरिए प्रकाश फैलाने के आव्हान पर दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि मोदी जी हम सबको बिग बॉस खिला रहे हैं.
एजाज ने लिखा कि मोदीजी हम सबको बिग बॉस खिला रहे हैं. हफ्ते में एक बार आते हैं और नया टास्क देकर चले जाते हैं. एक अन्य ट्वीट में एजाज ने लिखा कि सारी लाइट है जब बंद हो जाएंगी तो कोरोना यह समझेगा कि भारत में अब कोई नहीं है तो वह भाग जाएगा. धन्यवाद मोदी जी.
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मैसेज में कहा कि इस तरह हम दिखाएंगे कि पूरा देश एक है और कोई भी अकेला नहीं है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसी को घर से बाहर नहीं आना है, सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखना है. उन्होंने कहा कि उस प्रकाश में उस रौशनी में, उस उजाले में हम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं, कोई अकेला नहीं है.