दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, खाने को लेकर उमड़ी भीड़


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बार-बार निवेदन किए जाने के बावजूद भी कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी।



जहां पर दिन प्रतिदिन कोविड-19 के केसों में वृद्धि आ रही है। वही राजधानी दिल्ली में कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते देखा जा रहा है। इस समय भी राजधानी दिल्ली के अंदर हजारों सैकड़ों की तादाद में अन्य राज्यों के लोग स्थित हैं। जिनके पास इस समय दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो रहा है।


राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र नंद नगरी एमसीडी स्कूल के अंदर सैकड़ों की भीड़ उमड़ी जहां पर किसी तरह की कोई सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था नहीं दिखाई दी।



सैकड़ों की भीड़ को संभालने के लिए मौजूदा लोग और प्रशासनिक लोग दिखे असमर्थ। जहां पर कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी के चलते हैं जनता से बार-बार अपील की जा रही है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखें। एक जगह पर एक साथ लोग जमाना हो बावजूद इसके आज दिल्ली उत्तर पूर्वी क्षेत्र नंद नगरी एमसीडी स्कूल के अंदर सैकड़ों की भीड़ को आप देख सकते हैं। 


भीड़ ने एक तरह से कोरोना वायरस को बढ़ाने का नेवता दे दिया है। भूख के आगे लोग मजबूर दिखे जिसके चलते लोग यह भी भूल गए कि इस महामारी से बचने के लिए उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है।



क्षेत्र की निगम पार्षद घटना से हैं बेखबर। भूख के आगे सैकड़ों लोग ले रहे हैं अपनी जान का रिस्क। 


रोजाना यह देखा जा रहा है कि सैकड़ों लोगों को बिना खाना लिए ही वापस जाना पड़ रहा है। सरकार द्वारा सुविधाएं तो प्रदान की जा रही हैं परंतु जमीनी स्तर पर लोगों को सुविधाएं प्राप्त नहीं हो पा रही हैं सैकड़ों की तादात में लोग ऐसे हैं जो सुविधाओं से अछूते रह जाते हैं। 


सरकार व प्रशासन को यह अपने संज्ञान में लेकर कुछ ऐसी रणनीति तैयार करनी होगी जिसके चलते सभी लोगों को सुविधाएं प्राप्त हो सके।


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...