देशभर में लॉक डाउन के चलते राजधानी दिल्ली में भी कई जिलों के अंदर पुलिस काफी चौकन्नी नजर आ रही है जहां पर पुलिस अपने अलग-अलग क्षेत्रों में पेट्रोलिंग व ड्रोन से निगरानी करती नजर आ रही है।
दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में कई जगहों पर लॉक डाउन का उल्लंघन देखने को मिल रहा है। उत्तर पूर्वी क्षेत्र सुंदर नगरी में मुर्गा मार्केट के अंदर सैकड़ों की तादाद में लोग मरते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। यहां रह रहे लोगों को ना लॉग डाउन से डर है ना कोरोना की फिकर।
सवाल क्षेत्र के प्रशासन पर भी खड़ा होता है की जहां देश के प्रधानमंत्री द्वारा संपूर्ण देश में लॉक डाउन किया गया है। और यह भी कहा गया है कि देश के अंदर लॉक डाउन संपूर्ण रूप से चलेगा। बावजूद इसके दिल्ली के कई जिलों में यह देखने को मिला है कि जनता ने लॉग डाउन और कानून को ताक पर रख कर लॉक डाउन को तोड़ने का निश्चय ले लिया है। या फिर अभी तक देशवासी कोविड-19 की गंभीरता को नहीं समझ पा रहे हैं। जिसके चलते वह इस तरह की बचकानी हरकतें कर रहे हैं।
दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र सुंदर नगरी से सटा उत्तर पूर्वी क्षेत्र का डीएम कार्यालय भी है। बावजूद इसके आप इस वीडियो में देखेंगे कि कैसे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ध्यान ना रखते हुए एक साथ पास पास खड़े हैं बातें कर रहे हैं। दिल्ली सिविल डिफेंस और दिल्ली पुलिस सड़कों पर तो अच्छा नियंत्रण आ चुकी है जिसके चलते सड़कों पर लोग नजर नहीं आ रहे हैं परंतु वही इसका एक चेहरा यह भी है जहां लोग इस महामारी की गंभीरता को समझ नहीं रहे हैं और अपनी और अपने पास लोगों की जान का खतरा बनते जा रहे हैं।