देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 4067 पहुंची, अब तक 109 की मौत
06/04/2020 M RIZWAN
कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या सोमवार सुबह चार हजार के पार पहुंच गई। वहीं, 100 से अधिक लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 490 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक 4067 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इसमें से सक्रिय मामले 3666 हैं। वहीं, 292 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इसके अलावा देश में अब तक 109 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है।
वहीं, कोरोना की वजह से दो नई मौतें हुई हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में कोविड-19 से संक्रमित एक शख्स की मौत हो गई। इसके अलावा एक व्यक्ति की राजस्थान के कोटा के अस्पताल में मौत हो गई। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं।
राज्यों में कहां कितने मामले?
महाराष्ट्र: कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। अब तक राज्य में 690 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इसमें 42 लोग ठीक हुए हैं और 45 लोगों की मौत हुई है।
तमिलनाडु: राज्य में अभी तक 571 मामले सामने आए। इसमें पांच लोगों की मौत हुई और आठ लोग ठीक हुए।
दिल्ली: यहां पर अभी तक 503 केस सामने आए। इसमें 18 ठीक हुए और सात लोगों की मौत हुई।
तेलंगाना: तेलंगाना में अभी तक 321 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें सात लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश: कोरोना वायरस से उत्तर प्रदेश में अभी तक दो लोगों की मौत हुई है। कुल मामलों की बात करें तो यह संख्या 227 है। इसमें 19 लोग ठीक हो चुके हैं।