*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़*
*दबंगों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से महिलाओं पर किया हमला एक की हालत गंभीर मची हड़कंप*
*गोरखपुर संत कबीर नगर जिले के महोली थाना क्षेत्र के ग्राम मुखलिसपुर के जतिया मोहल्ले में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को हथियारबंद लोगों ने घर में घुसकर एक परिवार की महिलाओं पर हमला कर गंभीर रूप से घायल* *कर दिया इसमें एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है शोर सुनकर आसपास के लोगों के पहुंचने पर हमलावर फरार हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया कड़ी मशक्कत के बाद स्पेक्टर ने हमलावर के घर का दरवाजा खुलवा कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया पहले दिन के मामले में मामूली रूप से घायल मुखलिसपुर के जब्तिय मोहल्ले में गंगा प्रसाद वर्मा और माधव अगर हरि के बीच जमीन को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है आरोप है कि बुधवार को गंगा प्रसाद के परिवार की महिलाएं कि घर पर थी उसी समय माधव के परिजनों ने गंगा प्रसाद के घर की महिलाओं पर हमला कर दिया इसमें गंगा प्रसाद की पत्नी राजकुमारी और दो पुत्रियां इंदिरा सनी वाह इंद्रावती घायल हो गई है तीनों को सीएचसी नाथनगर में इलाज करा कर घर भेज दिया गया था*