*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB BEAURO CHIEF कानपुर*✒️
➖➖➖➖➖➖➖
*खाकी को सलाम चकेरी इंस्पेक्टर राम कुमार गुप्ता ने किया सराहनीय कार्य*
*कानपुर*
*जहा लाक डाउन की बजह से लोग घरों में कैद है वहीं आज एक बेसहारा लाचार महिला ने अपने व परिवार की दो वक़्त की रोटी कमाने के लिए निकाला रोड पर ई रिक्शा*
*लॉक डाउन के समय ई - रिक्शा को आता देख सब हैरान हो गए*
*एक विकलांग महिला ई - रिक्शा चलाकर आ रही थी, अचानक पुलिस को देखकर महिला रोने लगी..*
*महिला को समझ नहीं आ रहा था क्या करे, पुलिस उससे बोली कि* *तुम्हारे ई - रिक्शा का चलान *होगा यह सुनकर वो विकलांग* *महिला रोने लगी, और बोली*
*साहब मेरे 4 बचे है, कैसे खिलाए, घर में खाने के लिए कुछ नहीं यह कह कर उसकी आखों से आंसू गिरने लगे,
*उसी टाइम वहाँ एक पुलिस वाला आया और कहा कि माँ जी आप* *परेशान मत हो अभी मैं हू, जेब से कुछ पैसे निकाला और दे दिए और वो खुद रोने लगा,*
*वो शख्स और नही बल्कि चकेरी* *इंस्पेक्टर राम कुमार गुप्ता थे जो *मुह बांधकर वही खड़े थे!*
*इंसानियत की मिसाल अभी बाकी है क्युकी दुनिया मैं अभी* *इंसान बाकी है! एक बार फिर खाखी को सलाम*