➖➖➖➖➖➖➖
*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chief Kanpur*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*भ्रष्टाचार और जुर्म के खिलाफ हर पल आपके साथ*
➖➖➖➖➖➖➖➖
*नवादा जिले के हिसुआ की इस अनोखी शादी में न बैंड बाजा, न ताम-झाम, न नाते-रिश्तेदारों का हुजूम और न ही प्रीतिभोज था.*
*नवादा:
एक तरफ देश में लॉक डाउन के बीच शादियों आदि समारोह पर प्रतिबंध लग गया है। बिहार के नवादा जिले के हिसुआ में एक अनोखी शादी देखने को मिली है, न बैंड बाजा, न ताम-झाम, न नाते-रिश्तेदारों का हुजूम और न ही प्रीति भोज।
बस आठ से दस लोगों के बीच पूरे विधि विधान से हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई। दूल्हा-दुल्हन समेत सभी लोग मास्क लगाए हुए थे। यह संभव हुआ शेखपुरा के जिलाधिकारी (डीएम) से आग्रह करने के बाद मिले पास से, जिसके सहारे बरबीघा से एक वाहन में सवार होकर दूल्हा समेत चार लोग बुधवार को हिसुआ पहुंचे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, हिसुआ के काली स्थान निवासी स्वर्गीय धर्मदेव कंधवे की बेटी कुमारी श्वेता की शादी शेखपुरा के बरबीघा, हनुमान गली निवासी स्वर्गीय गोपाल प्रसाद वैश्कियार के पुत्र गौरव कुमार वैश्कियार के साथ 25 मार्च, 2020 को होनी थी, लेकिन लॉक डाउन की वजह से वो रुक गई।
इसके बाद गौरव के परिवार वालों ने शेखपुरा डीएम से लॉक डाउन के नियमों के पालन का सशर्त पास निर्गत करने का आग्रह किया. उनके आदेश पर अनुमंडल कार्यालय से पास दिया गया. जिसके आधार पर 15 अप्रैल को दूल्हा गौरव के साथ तीन बाराती वाहन से हिसुआ पहुंचे।