भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की मोदी सरकार को सलाह

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की मोदी सरकार को सलाह, रोमांच से बाहर निकल इन 3 मोर्चों पर करें काम


30/04/2020  M RIZWAN 


नई दिल्ली। अक्सर कई मुद्दे पर अपनी ही पार्टी को निशाने पर लेने वाले बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सरकार के उपर मौजूदा हालातों को लेकर निशाना साधा है। सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि, रोमांच से बाहर निकल इन सीएए को लेकर हुई हिंसा, कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था के मोर्चों पर काम करें। यह पहली बार नहीं है जब स्वामी ने खुद की सरकार को ही निशाने पर लिया है।




तीन स्तरों पर संकट हैं, जिनसे निपटने की जरुरत है'


गुरुवार को बीजेपी राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को नसीहत देते हुए ट्विट किया कि, तीन स्तरों पर संकट हैं जिनसे निपटने की जरुरत है। पहला- नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में सांप्रदायिक उकसावे पर हिंसक आंदोलन के बाद पैदा हुए हालात। दूसरा- वित्त मंत्रालय (MoF) के नौसिखियों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत। तीसरा - कोरोना वायरस महामारी।




Subramanian Swamy


✔@Swamy39


Given crisis at 3 levels: 1) After effects of contrived and violent anti-CAA agitation on communal incitement 2) The tail spin of the Indian economy due to the MoF novices & 3) The C Virus pandemic, the Namo govt needs to focus-by forgetting adventures like selling off Air India


9,888


9:53 am - 30 अप्रैल 2020


Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता


1,986 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं



रोमांच से बाहर निकले मोदी सरकार: स्वामी


उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा गया है कि नरेंद्र मोदी सरकार को एयर इंडिया को बेचने जैसे रोमांच से बाहर निकलकर इन तीनों मुद्दों पर ध्यान देने की जरुरत है। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते देश अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में वित्त मंत्रालय को निशाने पर लेते हुए स्वामी ने मंत्रालयों में नियुक्त अधिकारियों की योग्यता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं। वैश्विक रिसर्च व ब्रोकरेज कंपनी यूबीएस ने कहा कि चालू कारोबारी साल में देश की जीडीपी विकास दर घटकर -0.4 फीसदी तक आ सकती है।


फिर उठाया दिल्ली हिंसा का मामला


वहीं उन्होंने हाल ही दिल्ली में पिछले साल सीएए के चलते हुई हिंसा में दर्जनों लोगों की जान चली गई थी। जिसके काऱण दिल्ली में काफी नुकसान हुआ था। अब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने हिंसा के बाद पैदा हुए हालातों से निपटने की सलाह दी है। सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट पर यूजर्स अब तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ उनके पक्ष में खड़े दिख रहे हैं तो कुछ उनका विरोध कर रहे हैं।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...