बेवफा पत्नी गहने संपत्ति को लेकर अपने प्रेमी के साथ हुई फरार

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chif Kanpur*✒️✒️
➖➖➖➖➖➖➖➖


*बेवफा पत्नी गहने संपत्ति को लेकर अपने प्रेमी के साथ हुई फरार*     *पतनी हुई फरार*



      *लखनऊ। थाना मोहनलालगंज क्षेत्र की रीना राबत पत्नी परिदीन 350000रू जेबरात लेकर अपने दोनों बच्चों एवं प्रेमी के साथ भागी।*


*रीना राबत पुत्री रामसनेही* *निवासी मुस्तफाबाद खहारा*
*थाना हसनगज जनपद उन्नाव* *जिले की रहने वाली है ।*


*रामसनेही  ने अपनी पुत्री का विवाह लखनऊ थाना मोहनलालगंज क्षेत्र में ग्राम पंचायत भागूं खेड़ा गांव में परिदीन के साथ कराया था।*


*रीना राबत ब्यूटी पार्लर का कार्य किया करती थी। उसके पति परिदीन मजदूरी करने के लिए जाता था ।राबत की ब्यूटी पार्लर की दूकान बाबू खेड़ा चौराहे पर थी और वहीं पर रीना रावत का प्रेम प्रसंग किसी अजनबी से चल रहा था। एक दिन मजदूरी करके* *लौट रहे परिदीन का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया और परिदीन का एक पैर बेकार हो गया इसी बजह से परिदीन को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और इधर* *उसकी पत्नी रीना मौके की तलाश में लगी थी। फिर रीना के द्वारा षड्यंत्र के तहत अपने बुजुर्ग ससुर से दबाव बनाकर 10 बिस्वा भूमि बेचकर और घर में रखे जेबरात लेकर अपने बुजुर्ग ससुर एवं विकलांग पति को मारपीट* *करने के बाद 26 जनवरी को *रीना रावत अपने प्रेमी तथा दो *बच्चों के साथ एवं एक मोटरसाइकिल लेकर भागी हैं*
*स्प्लेंडर मोटरसाइकिल का नंबर Up32 HL7638 बताया गया।*


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...