बीजेपी एमएलए के बाद अब लॉकडाउन के बीच बीजेपी पार्षद ने की बर्थडे पार्टी

बीजेपी एमएलए के बाद अब लॉकडाउन के बीच बीजेपी पार्षद ने की बर्थडे पार्टी


12/04/2020   M RIZWAN



महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पनवेल में लॉकडाउन तोड़ जन्मदिन की पार्टी करने वाले भाजपा के पार्षद समेत 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है।


पुलिस ने बताया कि पनवेल नगर निगम के भाजपा पार्षद अजय बहिरा के बंगले पर सभी एकत्र हुए थे। पनवेल पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अजय कुमार ने कहा, पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्षद का जन्मदिन मनाने के लिए उनके बंगले की छत पर कुछ लोग एकत्र हुए हैं। पुलिस दल मौके पर पहुंचा तो कार्यक्रम जारी था जिसके बाद पार्षद समेत 11 लोगों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


MAHARASHTRA: A BJP CORPORATOR OF PANVEL MUNICIPAL CORPORATION, AJAY BAHIRA WAS ARRESTED AND LATER RELEASED ON BAIL ON CHARGES OF VIOLATING THE LOCKDOWN & CELEBRATING HIS BIRTHDAY WITH HIS FRIENDS. HE WAS BOOKED ALONG WITH 11 OTHERS BY NAVI MUMBAI POLICE. PIC.TWITTER.COM/1V4J67Y07A


— ANI (@ANI) APRIL 11, 2020



एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पार्टी में शराब भी परोसी जा रही थी। उन्होंने कहा, वे मास्क नहीं पहने हुए थे और सामाजिक दूरी के नियमों का भी उल्लंघन कर रहे थे। एक सतर्क नागरिक ने नवी मुंबई के नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पनवेल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया।



इससे पहले कर्नाटक के टुमकुर जिले तुरुवेकेर में भाजपा के विधायक एम जयराम ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर समर्थक के बीच शुक्रवार को अपना जन्मदिन मनाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, कर्नाटक के तुरुवेकेरे से विधायक एम जयराम ने हाल ही में बेंगलुरु से 90 किमी दूर गुब्बी अपना जन्मदिन मनाया। लॉकडाउन के बावजूद इस बर्डे पार्टी में बड़ी संख्या में लोग शामिल दिखाई दिए। इतना ही नहीं लोगों को इकठ्ठा कर बिरयानी खिलाई।



विधायक जयराम के बर्थडे पार्टी की फोटो और वीडियो में उन्हें तो सफेद रंग के ग्लव्स पहने केक काटते देखा जा सकता है, लेकिन उनके पास बच्चों समेत बड़ी संख्या में खड़े लोगों ने न तो मास्क पहने हैं, न सोशल डिस्टेंसिंग के किसी नियम को माना है। और लगातार बीजेपी के नेता लाॅकडाऊन कि धज्जिया उड़ाते और अपनी मनमानी करते देश मे नजर आ रहे हैं


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...