औरैया : लॉक डाउन के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाई के निर्देश

*आशू यादव की खास रिपोर्ट SUB Bureau Chif Kanpur*✒️✒️


*औरैया : लॉक डाउन के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाई के निर्देश*



   *आज दिनांक 07.04.2020 को पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया सुश्री सुनीति द्वारा मय भारी पुलिस बल के कोविड-19 के द्रष्टिगत जनपद में ऑपरेशन* *लॉकडाउन के तहत भ्रमण कर नगर की स्थिति का जायजा लिया गया।
   *
इस दौरान पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को ड्यूटी व सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा लोगों से लॉक डाउन का पालन करने व घरों में सुरक्षित रहने की* *अपील की गई कहा गया कि बहुत ही अपरिहार्य स्थिति में ही घर से बाहर निकले बुजुर्गो व बच्चों को किसी भी दशा में बाहर बिल्कुल न निकलने दे, सभी लोग मास्क लगाये, फल/सब्जी विक्रेताओं को हिदायत दी गई कि फल/सब्जी का विक्रय मास्क लगाकर ही करें।*


भ्रमण के दौरान पाया गया कि फुटकर विक्रेता फल/सब्जी लेने मण्डी लेने जा रहे है जोकि पूर्णतः गलत है जबकि फुटकर फल/सब्जी उनके घरों में पहुच रही है* *फल/सब्जी लेने मण्डी सिर्फ *थोक विक्रेता ही जायें।*


*किराना स्टोर में सामान लेने के* *लिए लोग बार-बार घरों से निकल रहे जोकि सही नही है एक बार में ही आवश्यक सामाग्री लें* 
*इस 02 घंटे चले ऑपरेशन लॉकडाउन के दौरान उल्लंघन करने पर औरैया पुलिस द्वारा 72 वाहनों का चालान किया गया, रु0 5,000 शमन शुल्क वसूल कर 10 बाइके सीज की गई। इस दौरान 12 लोगों के विरुद्ध लॉक डाउन के उल्लंघन को लेकर कानूनी कार्यवाही की गई तथा 45 लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया।*
*पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा *लोगों से अपील की गई की* *प्रशासन का सहयोग करें*
*घर रहे सुरक्षित रहे औरैया* *प्रशासन आपके साथ है।*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...