अजमेर दरगाह दीवान ने कहा-*_ *तबलीगी मरकज के खिलाफ हो कार्रवाई*

_*अजमेर दरगाह दीवान ने कहा-*_ *तबलीगी मरकज के खिलाफ हो कार्रवाई*


*अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुवल आबेदीन अली खान ने दिल्ली की तबलीगी मरकज में लोगों को जुटाने की कड़ी निंदा की है. वहीं उन्होंने कहा कि मरकज में शामिल लोगों को कोरोना जांच करवाने के लिए सामने आना चाहिए.*


*अजमेर : सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के दीवान व धर्मगुरु सैयद जैनुवल आबेदीन अली खान ने दिल्ली की तबलीगी मरकज से देश में तेजी से फैले कोरोना वायरस को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. दरगाह दीवान ने कहा कि तबलीगी जमात के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिसके साथ ही दीवान ने अपील की है कि मरकज में शिरकत करने वाले देश और विदेश के सभी लोगों को अपनी जांच करवाने के लिए सामने आना चाहिए*.


*बता दें कि दरगाह दीवान ने मरकज में लोगों को जुटाने की कड़ी शब्दों में निंदा की है. सैयद जैनुअल आबेदीन अली खान ने सरकार से मांग की है कि सरकार तबलीगी मरकज के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें. इसके साथ ही मरकज में शामिल होने वाले लोगों से भी अपील की है कि वह सरकार द्वारा चलाई जा रही पॉलिसी में सहयोग कर अपनी जांच करवाएं. सैयद आबेदीन ने कहा कि जिस तरह से सन 1847 में आजादी के लिए लोग एकजुट हुए थे. उसी तरह आज एक बार फिर देश को एकजुट होकर कोरोना वायरस को हराना होगा*.


*साथ ही सैयद जैनुअल आबदीन ने कोरोना वायरस से लड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य लोगों के लिए भी दुआ की है. उन्होंने लोगों से केंद्र सरकार द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन को घरों में रहकर सफल बनाने की अपील की है*


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...