*आशू सिंह यादव की कलम कानपुर से।*
*वीडियो वायरल: शराब के नशे में युवक ने लहराया तमंचा, हो सकती थी बड़ी घटना*
*कानपुर । बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यूरी गांव में बीती रात एक युवक ने शराब के नशे में गाँव के ही एक युवक पर तमंचा लहरा दिया। वहीं तमंचा लहराते हुए शराबी युवक का वीडियो वायरल हो रहा है।*
*तमंचा लहराता नशेबाज* *युवक विकास सिंह*
*जानकारी लेने पर बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यूरी गाँव निवासी रामजी प्रजापति ने बताया कि सोमवार रात करीब 8 बजे कार में सवार गाँव का ही विकास सिंह और विशाल नामक युवक ने शराब के नशे में पहले तो गाड़ी से टक्कर मार दी और गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर कुछ देर बाद विशाल और विकास आया और तमंचा लहराते हुए गोली चलाने की कोशिश करने लगा, लेकिन गोली न चलने के कारण एक बड़ा हादसा होते बाल-बाल बच गया। पीड़ित ने बताया नशेबाज युवक अपराधी प्रवृत्ति का है, जिसके द्वारा जान से मारने की कोशिश की गई है। वहीं दूसरी तरफ उपरोक्त युवक द्वारा तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। घटना के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों में मौजूद रामजी, रामसेवक, अंजलि, सुनील, अमित, छिद्दो और किशनलाल सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि नशेबाज युवक द्वारा तमंचा लहराकर जान से मारने की कोशिश की गई है, गोली लगने से एक बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस जब तक घटना स्थल पर पहुँची, तब तक नशेबाज मौके से फरार हो गए। बिधनू थाना प्रभारी पुष्पराज यादव ने बताया कि उपरोक्त मामले में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और अभियुक्तों की तलाश जारी है।*