उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की कस्टोडियाल डेथ पर तीस हजारी कोर्ट ने सुनाया फैसला।*

*उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की कस्टोडियाल डेथ पर तीस हजारी कोर्ट ने सुनाया फैसला।*


आरोपी कुलदीप सरेंगेर समेत 7 लोग दोषी करार।


इनमें से दो यूपी पुलिस के अधिकारी है, एक SHO है दूसरा SUB INSPECTER है। 


1- कुलदीप सरेंगेर -- दोषी।


2- कामता प्रसाद, सब इंस्पेक्टर -- दोषी।


3- अशोक सिंह भदौरिया, SHO -- दोषी।


4- शैलेंद्र सिंह उर्फ टिंकू सिंह -- बरी।


5- विनीत मिश्रा उर्फ विनय मिश्रा -- दोषी।


6- बीरेंद्र सिंह उर्फ बउवा सिंह -- दोषी।


7- राम शरण सिंह उर्फ सोनू सिंह -- बरी।


8- शशि प्रताप सिंह उर्फ सुमन सिंह -- दोषी।


9- अमीर खान, कॉन्स्टेबल -- बरी।


10- जयदीप सिंह उर्फ अतुल सिंह -- दोषी।


11- शरदवीर सिंह -- बरी।


Featured Post

ट्रांसपोर्टोंरों कि आयोग गठन की मांग जायज: सुनील अग्रवाल

ट्रांसपोर्टोंरों को किसी भी तरह की कानूनी सहायता की जरूरत पड़े तो 24 घंटे तैयार: वेद भूषण शर्मा  सरकार 2 महीने में ट्रांसपोर्ट आयोग के गठन क...