टिक टॉक पर मशहूर गर्ल पहुंची सलाखों के पीछे, 2 मिलियन से ज्यादा हैं फॉलोअर्स, कारण जानकर उड़ जाएंगे होश*

*टिक टॉक पर मशहूर गर्ल पहुंची सलाखों के पीछे, 2 मिलियन से ज्यादा हैं फॉलोअर्स, कारण जानकर उड़ जाएंगे होश*
________________________
 *सूरत। टिक टॉक पर वीडियो बनाकर मशहूर हुईं गुजरात की कीर्ति पटेल अब सलाखों के पीछे पहुंच गई हैं। कीर्ति पटेल ने अपने वीडियो पर आपत्ति जताने वाले युवक पर हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कीर्ति पटेल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, टिक टॉक गर्ल कीर्ति पटेल ने हनु चावड़ा के साथ मिलकर सोमवार रात रघु बोलिया पर जानलेवा हमला किया था। रघु को कीर्ति द्वारा बनाए जा रहे विवादित वीडियो पर आपत्ति थी, जिसे लेकर उसने शिकायत की थी। इस बात को लेकर विवाद होने पर हनु ने दोनों के बीच समझौता करवाया था। हालांकि, फिर से विवाद होने के कारण रघु सोमवार रात आठ बजे परवत पाटिया क्षेत्र में पहुंचा था। वही कीर्ति और हनु भी एक कार में वहां पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में कहासुनी होने के बाद कीर्ति के कहने पर हनु भरवाड़ ने धारदार हथियार से रघु के सिर पर वार कर दिया। गंभीर हालत में रघु को निजी अस्पताल पहुंचाया गया। रघु के मित्र की प्राथमिकी पर मामला दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार सुबह कीर्ति को गिरफ्तार कर देर शाम अदालत में पेश किया था, जहां उसकी जमानत याचिका खारिज होने पर उसको सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। कीर्ति ने रघु और उसके मित्रों के खिलाफ बेवजह विवाद करने और धमकाने की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।*


Featured Post

दिल्ली में पहला ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

दिनांक 22 दिसंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन भवन दिल्ली में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया स्वर्णकार समाज एसोसिएशन का राष्ट्रीय अधिवे...